
औरैया।उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई औरैया ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन औरैया सदर विधायक रमेश दिवारक को सौप कर मांगे पूरी किये जाने का मामला उठाया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षकों की मांगे काफी लम्बे समय से लम्बित है
जिस पर सरकार कोई ध्यान नही दे रही है। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षको को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया जाए,शिक्षकों को बुढापे की लाठी पुरानी पेंशन की बहाली की जाय, समाप्त किये गए भत्तो को तत्काल बहाल किया जाए, अन्य कर्मचारियों की भांति निशुल्क चिकित्सा सुविधा शिक्षको को प्रदान की जाए, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के निर्धन छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए मोबाइल फोन व नेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, इसके अलावा शैक्षिक सत्र 1 जुलाई से 30 जून किया जाए। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सदर विधायक रमेश दिवाकर ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री तक ज्ञापन को प्रेषित करेंगे व समस्याओं को हल कराने का प्रयासा करेंगे।
सदर विधायक को ज्ञापन सौपते समय जगदीश नारायण त्रिपाठी प्रा0 कार्य0 सदस्य जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र,साधयेश सेंगर जिलामंत्री, नितेन्द्र सिंह सेंगर,राम प्रकाश दीक्षित, ब्रह्म कुमार पांडेय,आशाराम राजपूत,डॉ अजय सिंह,रूप नारायण सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।













