औरैया : फर्नीचर की दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप

औरैया। शुक्रवार की सुबह शहर के तिलक इंटर कॉलेज के सामने एक तीन मंजिला फर्नीचर की दुकान के बेसमेंट में आग लग गई। मेन मार्केट में आग लगने से हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस पहुंची और औरैया दमकल के अलावा एनटीपीसी की भी दमकल आ गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। एसपी चारु निगम भी मौके पर पहुंच गई थीं। अग्निशमन विभाग ने इस प्रतिष्ठान को तीन बार नोटिस भेजकर आग बुझाने के यंत्री की व्यवस्था करने की बात कही थी। शहर निवासी अरुण कुमार गुप्ता की तिलक इंटर कॉलेज के सामने रॉयल फर्नीचर के नाम से तीन मंजिला दुकान है।

शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे अचानक प्रतिष्ठान बेसमेंट में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। यह देख बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस आई और फायर बिग्रेड को सूचना दी। आग बढ़ती देख एनटीपीसी की भी फायर बिग्रेड गाड़ी आ गई। दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान का लाखों का नुकसान हो गया था।एसपी चारु निगम ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि प्रतिष्ठान को तीन बार नोटिस दिया गया था कि तीन मंजिला दुकान में आग बुझाने के कोई उपाय नहीं हैं। इसके बाद भी दुकानदार नहीं चेता और आज घटना घटित हो गई। सतर्कता से दो मंजिल में आग नहीं पहुंची वरना बड़ा नुकसान हो जाता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे