परिजनों के विरोध के चलते वीडियो कॉल पर जान दे बैठे मामी-भांजा

कोलकाता। दक्षिण 24 परगना ज़िले के बजबज थाना क्षेत्र में रिश्तों की सभी सीमाएं लांघने वाले प्रेम प्रसंग का दिल दहला देने वाला अंत सामने आया है। आरोप है कि मामी और उसके दूर के भांजे के बीच प्रेम संबंध था, जिसे परिवार ने स्वीकार नहीं किया। इसी कारण दोनों ने कथित तौर पर वीडियो कॉल के दौरान एक-दूसरे से बातचीत करते हुए अलग-अलग घरों में आत्महत्या कर ली।

यह हृदयविदारक घटना पाइकपाड़ा इलाके की है। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय अनन्या और उसके प्रेमी राकेश उर्फ रॉकी बाग के रूप में हुई है। अनन्या की शादी करीब 10 साल पहले नंदनपुर के रहने वाले रंजीत सरदार से हुई थी। दोनों का ढाई साल का एक बेटा भी है और रंजीत का एक बाइक रिपेयरिंग गैरेज है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनन्या का अपने पति के दादा की बहन के बेटे रॉकी बाग के साथ संबंध बन गया। रॉकी एक निजी कंपनी में कार्यरत था, और अक्सर अपने मामा के घर आता-जाता था। यहीं पर अनन्या से उसकी नज़दीकियां बढ़ीं।

परिजनों का कहना है कि रॉकी अनन्या को स्मार्ट और आकर्षक मानता था। वह धीरे-धीरे उससे इतना जुड़ गया कि नौकरी पर जाना भी बंद कर दिया और अधिकतर समय मामी के साथ बिताने लगा।

परिवार वालों को दोनों की नज़दीकियों पर संदेह तो हुआ, लेकिन रिश्ते की वजह से उन्होंने नज़रअंदाज़ कर दिया। लेकिन रॉकी के परिजनों का आरोप है कि वह अपनी आमदनी का अधिकांश हिस्सा मामी पर खर्च करता था।

सोमवार रात दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, यह साफ नहीं है। लेकिन परिजनों का कहना है कि दोनों ने लंबी बातचीत के बाद वीडियो कॉल पर ही आत्महत्या करने का फैसला किया। घटना के बाद अनन्या को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इलाके में इस घटना को लेकर गहरा शोक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर