
औली। क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के औली स्थित सभी गेस्ट हाउस पूरी तरह बुक हो चुके हैं। अब पर्यटक निजी होटलों की ओर रुख कर रहे हैं और लगातार मौसम की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी औली पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है, जहां बड़ी संख्या में लोग बर्फबारी के बीच त्योहारों का आनंद लेने पहुंचते हैं।
जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप शाह के अनुसार, 25 से 31 दिसंबर तक गेस्ट हाउस के सभी कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। वहीं होटल एसोसिएशन औली के अध्यक्ष अंती प्रकाश शाह ने बताया कि निजी होटलों में भी नए साल को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिलहाल पर्यटक मौसम अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। यदि मौसम अनुकूल रहा तो क्रिसमस से लेकर नववर्ष तक औली में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।















