कोतवाली शाहाबाद में हुई वाहनों की नीलामी

भास्कर समाचार सेवा
शाहबाद/रामपुर। विभिन्न अपराधों में संलिप्त पकड़े गए वाहनों की आज नीलामी की तारीख नियत थी ।तहसीलदार व कोतवाल ने संयुक्त रूप से दोनो वाहनों की नीलामी कि जिसमें एक वाहन की नीलामी हुई तथा दूसरे वाहन की कीमत ज्यादा होने पर नीलामी हुई निरस्त। कोतवाली शाहबाद में विभिन्न अपराधों में संलिप्त वाहनों की नीलामी की तारीख नियत थी जनपद से लोग नीलामी में शामिल हुए तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि मैक्स वाहन की सरकारी बोली 65 हज़ार रुपये थी । जो कि 69 हज़ार पांच सौ रुपये में नीलाम हुआ।वहीं एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसकी कीमत 2 लाख एक हज़ार रुपये रखी गई थी । कार की कीमत नीलाम खरीदने वालों को ज्यादा लगी इसलिए कार की नीलामी निरस्त हो गई । जिसकी नीलामी के लिए अगली तारीख बताई जाएगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन