उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक जूस विक्रेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जूस विक्रेता लोगों को अनार के जूस की जगह केमिकल वाला लिक्विड बना रहा था। एक ग्राहक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बाद में ग्राहक ने कोतवाली में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई।
ग्राहक की सूचना पर फूड विभाग के अधिकारी पटेल चौक में स्थित जूस कॉर्नर पर पहुंचे। अधिकारियों की टीम ने जूस के सैंपल लिए और जांच शुरू कर दी। अनार जूस की तरह दिखने वाले जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मराज ने बताया कि सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी लिक्विड को लैबोरेटरी जांच के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक जूस विक्रेता का नाम मंसूर अली है। मंसूल अली कलरफुल केमिकल का प्रयोग कर मिलावटी अनास का जूस बनाकर लोगों को परोस रहा है।