
गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक घर में बड़ा विस्फोट हो गया। हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई। जबकि महिला की हालत गंभीर हो गई।
जिले के कच्छ के मुंद्रा के बरोई रोड में आज सुबह एक घर पर हुए विस्फोट के बाद लगी आग में झुलसे पिता और पुत्री की मौत हो गई। यह विस्फोट मुंद्रा के सूर्यनगर सोसाइटी के एक घर में हुआ। लड़की की मां की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बताया गया है कि यह हादसा एसी कंप्रेसर में विस्फोट के कारण हुआ। माना जा रहा है कि आग गैस रिसाव या एसी में विस्फोट के कारण लगी। घर के अंदर सो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। 30 वर्षीय कविताबेन 70 प्रतिशत झुलस गई हैं। उन्हें मुंद्रा के अदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह परिवार आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। मुंद्रा पुलिस हादसे की जांच कर रही है। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम पहुंची। पुलिस जांच में एफएसएल की भी मदद लेगी।














