भरथना में पाइप लाइन में क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चोरी करने की कोशिश

भास्कर समाचार सेवा

भरथना/इटावा। रविवार की रात ग्राम सैफी (बुटाहार) के पास रेवाड़ी से कानपुर जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन में अज्ञात चोरों द्वारा क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चोरी करने का प्रयास किया गया। भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम सैफी (बुटाहार) के समीप से हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पेट्रोल/डीजल लाइन हरियाणा के रेवाड़ी से कानपुर जा रही है। इसमें ग्राम सैफी के निकट चैनल नंबर 337 के समीप रविवार की रात अज्ञात चोरों ने क्लेम्प यानी शिकंजा (वह युक्ति जो वस्तुओं को कसकर पकड़े रखती है, जिससे उन पर कोई कार्य किया जा सके) लगाकर पेट्रोल चोरी करने का प्रयास किया गया। तभी पाइप लाइन की निगरानी रखने वाले वाकर चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा निवासी अवधेश कुमार को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने मोबाइल फोन के जरिये थाना चौबिया के भरतपुरा निवासी सुपरवाइजर रामकृष्ण के साथ-साथ कंट्रोल रूम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आपरेशन मैनेजर प्रशांत शर्मा को सूचना दी। आनन-फानन में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों ने इसकी सूचना तत्काल भरथना थाना प्रभारी सहित दमकल को दी। इधर आपरेशन मैनेजर के बताए स्थान पर थाना पुलिस के साथ जनपद के उच्चाधिकारियों के पहुंचने से पहले चोर क्लेम्प को पेट्रोलियम पाइप लाइन में लगा हुआ तथा टैंकरों में भरने के लिए लाया गया पाइप को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इधर मौके पर पहुंचे कानपुर देहात थाना गजनेर ग्राम रसूलपुर, गोगूमऊ, रायपुर निवासी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आपरेशन मैनेजर ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ पाइप लाइन में चोरी करने के लिए क्लेम्प लगाकर पेट्रोल चोरी करने का मामला दर्ज कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें