
गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे वेवसिटी गेट के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा स्कूटी सवार महिला के गले से चेन लूटने का प्रयास किया गया, चेन लूटने का प्रयास विफल होने पर महिला अनियंत्रित होकर स्कूटी सहित सड़क पर जा गिरी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि पुलिस ने पीड़िता महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
जानकारी के अनुसार बता दे की रेनू पत्नी विनीत निवासी वंदना एनक्लेव खोड़ा कॉलोनी का आरोप है कि वह डासना जेल से मिलाई कर करीब दोपहर 12:00 बजे स्कूटी पर सवार होकर अपने घर खोड़ा कॉलोनी आ रही थी। जैसे ही करीब 12:00 बजे वह वेव सिटी गेट के पास पहुंची तो बाइक सवार बदमाशों द्वारा उससे चेन लूटने का प्रयास किया गया। हालांकि चैन तो बदमाश नहीं लूट पाए और छीना झपटी में उसकी चेन टूट कर सड़क पर गिर गई और वह स्कूटी सहित नीचे गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
बदमाश इस बीच मौके से फरार हो गए और पीछे आ रही दो-तीन गाड़ियां भी आपस में टकरा गई, बदमाशों के चेन लूटने का प्रयास जहां विफल हुआ वहीं घायल महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायल महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है । एसीपी ज्योत्सना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पीड़िता महिला रेनू पत्नी विनीत के द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया है। जिसमें आरोप है कि वेव सिटी गेट के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा उसके साथ चेन लूटने की घटना को अंजाम दिया गया।
वीडियो का संज्ञान लेते हुए और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है। महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।