भारत में घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ की फायरिंग में दबोचा गया बांग्लादेशी, अभी और खुलेंगे राज

दक्षिण दिनाजपुर । भारत में घुसपैठ की कोशिश में एक बांग्लादेशी युवक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की फायरिंग में घायल हो गया। घायल बांग्लादेशी युवक का नाम मोहम्मद अलाउद्दीन बताया गया है। घटना भारत-बांग्लादेश सीमा पर गंगारामपुर थाने के मल्लिकपुर की है। जबकि घुसपैठियों के हमले में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार तड़के पांच बांग्लादेशी अवैध रूप से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए। बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोका तो इससे गुस्साए घुसपैठियों ने बीएसएफ पर हमला कर दिया। इस दौरान घुसपैठियों ने एक जवान की राइफल लूटने का प्रयास किया।

जवाब में हमले का सामना करते हुए बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की। जिससे मोहम्मद अलाउद्दीन नामक एक बांग्लादेशी को गोली लग गया जिससे वे घायल हो गए। जबकि मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंगारामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेशी प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के लिए सीमा पार कर गए थे। घटना के बाद सीमा पर बीएसएफ की निगरानी बढ़ा दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल