
शाहाबाद, हरदोई। गांव के ही व्यक्ति की जमीन हड़पने की नीयत से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल बनवाने के एक साल पुराने मामले में कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती 16 दिसंबर 2023 को विकास खण्ड अधिकारी टोडरपुर उमाकांत त्रिवेदी ने कोतवाली शाहाबाद पर तहरीर देकर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गयन्द निवासी धर्मवीर पुत्र हरीराम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। बताया कि धर्मवीर ने गांव के ही मृतक छविनाथ पुत्र हेतम की जमीन हड़पने की नीयत से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल अन्य व्यक्तियों की मदद से तैयार करवाया है। उपरोक्त दोनों दस्तावेजों की छायाप्रति में उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाए गए हैं। पुलिस ने तहरीर देकर आधार पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक श्री मिश्र ने बताया कि उपरोक्त मामले से संबंधित आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।