दिल्ली पर ‘फतेह-II’ से हमले की कोशिश… पाकिस्तान की मिसाइल साजिश का इस तरह हुआ पर्दाफाश

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान बौखलाहट में है और उसने भारत पर लगातार हमले तेज़ कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने दिल्ली पर मिसाइल हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने समय रहते नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से छोड़ी गई मिसाइल ने राजधानी दिल्ली को निशाना बनाया था लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की सतर्कता के चलते उसे हरियाणा के सिरसा में ही इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया गया है। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक पाकिस्तान ने भारत की 26 जगहों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की। हालांकि, भारत ने हर हमले का करारा जवाब देकर पाक की साजिशों को नाकाम कर दिया। भारत ने जिस मिसाइल से दिल्ली को निशाना बनाने को कोशिश की है वो ‘फतेह-II’ मिसाइल है।

क्या है फतेह-II मिसाइल?

फतेह-II एक एडवांस्ड गाइडेड रॉकेट है, जिसे पाकिस्तान ने तैयार किया है। इसका पहला टेस्ट पाकिस्तान की सेना ने दिसंबर 2021 में किया था। माना जाता है कि ये पहले वाले फतेह-I मिसाइल से कहीं ज्यादा ताकतवर है– इसकी मारक क्षमता भी ज्यादा है और निशाना लगाने में भी कहीं ज्यादा सटीक है। फतेह-II मिसाइल की रेंज लगभग 250 से 400 किलोमीटर के बीच है और इसे खास तौर पर दुश्मन के मिलिट्री टार्गेट्स जैसे रडार स्टेशन और सप्लाई सेंटर को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आम वारहेड्स होते हैं और इसे आखिरी चरण में सही दिशा में ले जाने के लिए एक खास गाइडेंस सिस्टम भी लगाया गया है।

रेंज: यह मिसाइल करीब 400 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

गाइडेंस सिस्टम: इसमें बेहद आधुनिक तकनीक है, जैसे एवियोनिक्स और सैटेलाइट नेविगेशन, जो इसे बिल्कुल सही निशाना लगाने में मदद करते हैं। इसका निशाना इतना सटीक है कि इसका सर्कुलर एरर प्रॉबैबल (CEP) 10 मीटर से भी कम है।

ट्रैजेक्टरी: इसकी उड़ान सीधी और नीची होती है, जिससे दुश्मन की एयर डिफेंस सिस्टम के लिए इसे पकड़ना और रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है।

मोबिलिटी: यह एक चलती-फिरती लॉन्चर गाड़ी से छोड़ी जाती है, इसलिए इसे कहीं भी आसानी से ले जाकर तैनात किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें