अटारी-वाघा बॉर्डर से आई रिपोर्ट, 6 दिन में 1376 भारतीयों ने की वापसी, 786 पाकिस्तानी वापस लौटे

कश्मीर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 24 अप्रैल से छह दिनों के भीतर 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से भारत से वापस लौट चुके हैं। जबकि कुल 1376 भारतीय भी अटारी-वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान से लौटे हैं।

बता दें कि भारत सरकार द्वारा यह कार्रवाई उन पाकिस्तानी नागरिकों पर की गई है जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे। इनमें पाकिस्तान के वो नागरिक भी शामिल हैं, जो भारत अपने संबंधियों से मिलने के लिए आए हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे