करनाल में बारातियों पर हमला : बस पर लाठी-डंडों से टूट पड़ा बदमाशों का गिरोह, सात घायल, लूटपाट भी की

करनाल। मेरठ रोड पर रविवार रात एक दहलाने वाली वारदात सामने आई, जहां शादी से लौट रही बारातियों से भरी बस पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल बस के शीशे तोड़े, बल्कि लाठी-डंडों और हथियारों से बारातियों की पिटाई कर दी। घटना में सात लोग घायल हुए, जबकि दूल्हे के भाई से सोने की चेन लूट ली गई।

कैसे हुआ हमला?

जानकारी के मुताबिक, करनाल के भोला माजरा से मेरठ गई एक बारात शादी की रस्मों के बाद रात में लौट रही थी। जैसे ही बस मेरठ रोड स्थित शुगर मिल के पास रुकी, कुछ बारातियों ने पानी पीने और फ्रेश होने के लिए बस से उतरना चाहा। इसी दौरान पास में मौजूद शराब ठेके के बाहर खड़े कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई।

हालांकि, उस समय मामला शांत हो गया और बाराती बस में बैठकर रवाना हो गए। लेकिन कुछ ही देर बाद बाइक पर सवार युवक बस के पीछे लग गए और आगे जाकर बस को रोक लिया। फिर शुरू हुआ हमला—लाठी-डंडों और बिंडों से लैस युवकों ने बस पर धावा बोल दिया।

बस में तोड़फोड़ और बारातियों से मारपीट

हमलावरों ने बस के शीशे तोड़े और अंदर घुसकर बारातियों के साथ मारपीट की। दूल्हे के भाई से सोने की चेन छीन ली गई, और कई बारातियों को गंभीर चोटें आईं। गनीमत रही कि दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी पीछे थी, जिससे वे इस हमले से बच सके।

थाने में दूल्हा-दुल्हन, शादी की रात गुजरी कार्रवाई के इंतजार में

घटना के बाद पूरी बारात थाने पहुंची। दूल्हा-पवन और दूल्हे की मां ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह पूरी घटना बेहद डरावनी थी।

“मेरे भाई से सोने की चेन छीनी गई। हम पर गंडासी और हथियारों से हमला हुआ। हम चाहते हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो,” – दूल्हा पवन

ड्राइवर की आपबीती

बस चालक दीपक ने बताया कि वह मेरठ से बारात लेकर लौट रहा था, जब बाइक सवारों ने बस को जबरन रोका और गाली-गलौज के साथ हमला कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

जांच अधिकारी सुल्तान ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। बारातियों की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है।

“सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा,” – जांच अधिकारी

पूरे परिवार में सदमा

दूल्हे की मां ने बताया कि इस घटना से परिवार सदमे में है। सात बाराती घायल हैं और एक सुखद पल को दहशत में बदल दिया गया।

ये भी पढ़े – गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, ऑस्ट्रेलिया भागने की थी कोशिश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु