झांसी। हंसारी इलाके में स्थित मेट्रो नर्सिंग होम के पास शिवगंगा हेवन नाम के स्विमिंग पूल में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना हुई। पूल संचालक निपुन राय पर तीन युवकों ने हमला कर जान से मारने की कोशिश की। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
निपुन राय ने बताया कि रात करीब 7:30 बजे वह काउंटर पर बैठा था, तभी हंसारी निवासी अरमान उर्फ भूरा यादव, अमन यादव उर्फ धीरज और राजगढ़ निवासी राहुल यादव स्विमिंग पूल में नहाने आए। तीनों युवक नशे में थे, जिस कारण उन्हें पूल में जाने से मना किया गया। इस पर वे भड़क उठे और मारपीट पर उतर आए।
आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर निपुन राय को लात-घूंसों से पीटते हुए जबरन स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया। निपुन ने तैरकर दूसरी ओर जाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए और उन्हें फिर से पानी में धक्का देने लगे। मारपीट के दौरान निपुन की 20 ग्राम सोने की चेन भी गिर गई।
जब कर्मचारी रतन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। किसी तरह से रतन भागकर निपुन के घर पहुंचा और उनके पिता को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई।
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमले की पूरी वारदात साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।