पश्चिम बंगाल के TMC नेता के घर जांच के लिए पहुंची NIA की टीम पर हमला

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में एनआईए की टीम पर उस समय हमला किया गया जब तृणमूल कांग्रेस अधिकारी एक नेता के घर पर 2022 विस्फोट मामले की जांच के लिए वहां पहुंचे थे. भीड़ ने NIA की गाड़ी को घेरकर उस पर पत्थरबाजी की इस हमले में काफिले में शामिल एक कार का शीशा तोड़ दिया गया इस घटना में किसी को पूछताछ के लिए लाते समय केंद्रीय एजेंसी के वाहन की खिड़कियां तोड़ दी गईं, एनआईए ने दावा किया

कि पूछताछ के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया. जिससे गाड़ी की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एक अधिकारी घायल हो गया.एनआईए टीम की ओर से मनबेंद्र जाना और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. एनआईए अधिकारी मोनोब्रोतो जाना को ही गिरफ्तार करने मौके पर पहुंचे थे. एनआईए सूत्र ने बताया कि छापेमारी से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया था, फिर भी उचित सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप