रायपुर सेंट्रल जेल में हमला : तांत्रिक के करीबी कांग्रेस नेता पर जानलेवा वार

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में बीती देर शाम जेल में तांत्रिक के के श्रीवास्तव के करीबी युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे एवं एक अन्य बंदी पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर बंद विचाराधीन कैदियों से विवाद के दौरान यह वारदात हुई है।आशीष बुरी तरह घायल हो गया। उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सेंट्रल जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बंदी ने विवाद के दौरान उन पर धारदार से हमला किया है। मेकाहारा अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंदे के चेहरा, हाथ और छाती में गंभीर चोटें आई है। आशीष शिंदे पूर्व में फरार रहे कांग्रेस नेता केके श्रीवास्तव की मदद करने के आरोप में जेल में बंद हैं। श्रीवास्तव को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नजदीकी माना जाता है। शिंदे की गिरफ्तारी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव के एक केस से जुड़ी है। उन पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों की ठगी के आरोपित श्रीवास्तव को जेल से फरार होने में मदद की थी। जेल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़े – बांग्लादेश में हिंसा : बिना पोस्टमार्टम के चार शवों का अंतिम संस्कार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत