भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद। सीओ और एसडीएम ने मोहल्ला रूकनपुर में फरार चल रहे गैंगस्टर सट्टा किंग की 90 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। सट्टा किंग पर जुआ अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल वह फरार चल रहा है। पुलिस ने उसे माफिया घोषित कर दिया है। इस दौरान रूकनपुर में सैकडो की तादद में लोगो की भीड़ जमा रही।
सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि मोहल्ला रूकनुपर निवासी शकील मास्टर पुत्र अब्दुल खालिद नगर में काफी समय से सट्टा का कारोबार किया करता था। उसके खिलाफ कई दिन पूर्व जुआ अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई थी। जब से वह फरार चल रहा था। गुरूवार को जिला मजिस्ट्रेट की आदेश पर दोपहर एक बजे एसडीएम शिवध्यान पाण्डे, थाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा शकील मास्टर का चार मजिंला मकान और चार बाइके एक कार सहित 90 लाख 65 हजार रूपये की सम्पत्ति कुर्क की है। भारी पुलिस फोर्स के चलते मोहल्ले में सैकडो लोगो की भीड जमा हो गई । इस दौरान इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने मोहल्ले में सटट्टा किंग की मुनादी की। वही मकान कूर्क होने पर आरोपी के परिवार के लोग आखो में आशु लेकर एक जगह खडे हुए थे। एसडीएम शिवध्यान पाण्डे ने बताया जिला ़मजिस्ट्रेट के आदेश पर मोहल्ला रूकनुपर में गैंगस्टर में फरार चल रहे आरोपी शकील मासटार की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।