Atal Tunnel Video : अटल-टनल में हुड़दंग, सड़क पर पुशअप-डांस… मनाली के सैलानियों पर पुलिस का एक्शन

Atal Tunnel Video :हिमाचल प्रदेश के मनाली में इस समय पर्यटकों का आना-जाना लगातार जारी है। इस बीच, बीते दिनों अटल टनल रोहतांग के भीतर पर्यटकों द्वारा असामाजिक गतिविधियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो (Atal Tunnel Tourist Video) में कुछ युवा अर्धनग्न होकर नाच-गाना कर रहे हैं और बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके पुशअप कर रहे हैं। यह घटना दिल्ली के रहने वाले पर्यटकों द्वारा की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत 1500 रुपये का चालान किया है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने जानकारी दी कि यह घटना गत रविवार की है। उस दिन लाहुल के सिस्सू में एक मैराथन का आयोजन किया जा रहा था, जिसके कारण सिस्सू हेलीपैड पर पार्किंग सुविधा की कमी और सड़क के दोनों तरफ बर्फ की मौजूदगी के कारण वाहन आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई। इस दौरान, यातायात रुकने के कारण पर्यटकों ने अटल टनल के अंदर गाड़ियां रोककर हलचल मचाई।

डीएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो (Atal Tunnel Tourist Video) में 10 से 12 लोग अटल टनल के भीतर अराजकता पैदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्हें सड़क पर खड़ी करके तेज आवाज में गाने सुनाई दे रहे हैं और सभी युवक बिना शर्ट के दिख रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कुल्लू पुलिस ने संबंधित गाड़ी की पहचान की और उस पर चालान जारी किया।

इसके साथ ही, पुलिस ने अटल टनल सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं और टनल के भीतर गश्त बढ़ाने का आदेश दिया है। इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा तत्परता बढ़ाई जाएगी।

हिमाचल प्रदेश में इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक पहुँच रहे हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन व पर्यटन प्राधिकरण को सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई