शादी में जीजा ने साली को दिया ऐसा गिफ्ट…देख लड़की हुई बेहोश! देखें वीडियो

आज के दौर में सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि हर दिन कुछ नया और मजेदार देखने का जरिया बन चुका है। कोई फनी डांस हो, क्यूट जानवर या शादी में हुए मजेदार किस्से – कुछ न कुछ इंटरनेट पर वायरल हो ही जाता है।

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने इंस्टाग्राम यूजर्स को हंसी से लोटपोट कर दिया है।

जब गिफ्ट बॉक्स में से निकला मेंढक!

ये वीडियो एक शादी का है, जिसमें स्टेज पर दूल्हा और उसकी साली नजर आ रहे हैं। दूल्हा साली को गिफ्ट दे रहा है और साली बड़ी उत्सुकता से देख रही है कि इसमें क्या है।

जैसे ही गिफ्ट बॉक्स खुलता है, उसमें से एक जिंदा मेंढक कूद कर बाहर आता है और सीधा साली की तरफ उछलता है! साली घबराकर चीखते हुए स्टेज पर गिर जाती है। यह नज़ारा इतना अचानक और अजीब था कि वहां मौजूद लोग और अब इंटरनेट यूज़र्स हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

लोगों ने दी ऐसी-ऐसी प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो @chillychuckler नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है – “कैसे कैसे लोग रहते हैं यार।”
वीडियो पर हजारों लाइक्स और सैकड़ों मजेदार कमेंट्स आ चुके हैं।

एक यूजर ने लिखा – “बस कर भाई, वो डर गई।”
दूसरे ने कहा – “भाई ऐसा गिफ्ट कौन देता है?”
किसी ने मेंढक को ही हीरो बना दिया – “इस शादी का VIP गेस्ट मेंढक ही था।”

ये भी पढ़े – पोलाची कांड में 6 साल बाद इंसाफ : तमिलनाडु के पोलाची यौन शोषण मामले के 9 दोषियों को मिला आजीवन कारावास

क्यों हो रहा है ऐसा कंटेंट वायरल?

  • शादी और ह्यूमर का कॉम्बिनेशन = वायरल कंटेंट!
  • लोगों को रियल रिएक्शन देखने में मज़ा आता है।
  • और… मेंढक का टाइमिंग तो परफेक्ट था!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग