असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला : एसटीएफ ने ठग शिक्षक को एक लाख रुपये कैश के साथ दबोचा

लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने सोमवार दोपहर चिनहट के मल्हौर रोड से उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में अभ्यर्थियों से ठगी करने एक आराेपित काे गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक लाख रुपये कैश और अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लाल प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग प्रयागराज की ओर से आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में अभ्यर्थियों को झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय है। इन्हें पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई थीं। सूचना के बाद एसटीएफ टीम ने विपिन कुमार यादव को मल्हौर रोड स्थित आईसीएआर राष्ट्रीय मत्स्य आनुवांशिक संसाधन ब्यूरो के पास से गिरफ्तार किया है।

एएसपी एसटीएफ ने बताया कि अभियुक्त विपिन वर्ष 2022 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुआ था और वर्तमान में उसकी तैनाती केकेसी कॉलेज में है। तीन दिन पूर्व आराेपित विपिन ने असिस्टेंट प्रोफेसर की हुई परीक्षा में अभ्यर्थियाें को पास कराकर चयनित कराने के नाम पर पैसे एवं उनका ए​डमिट कार्ड लिया था। उसने अनिल यादव के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा है। लोगों को यही नाम बताकर शिक्षा आयोग में सेवारत होने की बात बताता है। इससे लोग उसके झांसे में आ जाते हैं। एसटीएफ टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए अभियुक्त को चिनहट थाना के सुपुर्द किया है। उसके अन्य सहयोगियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories