
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी ने देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सहारा के समूह सलाहकार संपादक विजय राय जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने शोक संदेश में कहा कि, “श्री विजय राय जी एक सशक्त एवं निर्भीक पत्रकार थे, जिन्होंने निष्पक्ष और संवेदनशील पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके लेखन में गहरी समझ, स्पष्ट दृष्टिकोण और राष्ट्रीय सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता सदैव झलकती थी। पत्रकारिता जगत में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।”
विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।