विधानसभा उपचुनाव : इन चार राज्यों की 5 सीटों पर 19 जून को होगी वोटिंग

विधानसभा उपचुनाव (Assembly Election) : चुनाव आयोग ने रविवार को गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तिथियों का ऐलान किया है। इसके अनुसार, इन सीटों पर मतदान 19 जून को किया जाएगा और मतगणना 23 जून को होगी।

विधानसभा उपचुनाव उन सीटों के लिए निर्धारित किए गए हैं, जो इस्तीफे या निधन के कारण खाली हुई थीं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में यह उपचुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीटें शामिल हैं।

यह चुनाव प्रक्रिया इन क्षेत्रों में राजनीतिक गतिविधियों को पुनः जीवंत करने और प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कराई जा रही है। निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश भी जारी किया है।

यह भी पढ़े : वाशिंगटन में शशि थरूर ने कहा- ‘जो अमेरिका ने झेला वही भारत झेल रहा है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु