पत्नी बोली- मैंने मेरे पति को मार दिया..! पुलिस के सामने कबूला जुर्म, हत्या के बाद घर में दफनाया था शव

Assam Guwahati Wife Murders Husband : असम के गुवाहाटी में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और शव को घर में ही दफना दिया। यह घटना जोयमोती नगर के पांडु इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला, रहीमा खातून, को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, रहीमा ने 26 जून की रात अपने पति, सबियल रहमान, की हत्या कर दी। उसके बाद उसने शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान, रहीमा ने दावा किया कि उसका पति किसी काम से केरल गया है।

हालांकि, 12 जुलाई को सबियल के भाई ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद, 13 जुलाई को रहीमा थाने पहुंची और अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।

गुवाहाटी सिटी (वेस्ट) के डीसीपी पद्मानाव बरुआ के अनुसार, रहीमा ने पुलिस को बताया कि, “26 जून की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ। सबियल नशे की हालत में था और इस दौरान उसे चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।”

रहीमा ने यह भी बताया कि उसने शव को घर में ही दफना दिया। पुलिस को शक है कि इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में गड्ढा खोदना और शव का दफनाना अकेले एक महिला के लिए संभव नहीं है।

पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि क्या इसमें किसी और का हाथ हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत