
गुवाहाटी, असम। गुवाहाटी के क्रिश्चियन बस्ती इलाके में एक महिला पत्रकार द्वारा कार्यालय में आत्महत्या की जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि क्रिश्चियन बस्ती इलाके में स्थित एक व्यक्तिगत न्यूज़ पोर्टल के कार्यालय में महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत युवती का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है।
क्रिश्चियन बस्ती इलाके में पूर्वोदय भवन में स्थित एक व्यक्तिगत पोर्टल में कार्य करने वाली युवती का विवाह 5 दिसंबर को था विवाह से 10 दिन पूर्व उसने क्यों आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है । आत्महत्या करने वाली पत्रकार युवती की पहचान रितुमणि के रूप में की गई है।
मौत से पहले युवती द्वारा लिखी गई सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान में आत्मघाती आतंकी हमला! पेशावर में पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर में घुसकर किया धमाका














