भास्कर समाचार सेवा
गोहाना (सोनीपत), धान की खरीद को लेकर एसडीएम आशीष कुमार ने नई अनाज मण्डी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं धान की सरकार खरीद को शुरू करवाते हुए मण्डी में फसल बेचने आए किसानों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि फसल खरीद को लेकर मण्डी में किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मण्डी में फसल बेचने के दौरान अगर किसी किसान को कोई परेशानी आती है तो वह किसान सीधा उनसे बात करें तुरंत उस परेशानी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों और आढ़तियों की सुरक्षा को देखते हुए अनाज मण्डी के गेट व अन्य स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। एसडीएम ने अनाज मण्डी में धान का वजन करने वाले काटे के साथ-साथ सभी तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया उन सभी किसानों के धान की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी रेट पर की जाएगी। सरकार रेट पर फसल बेचने के 72 घण्टे बाद फसल के दाम सीधे किसान के खाते में भेजे जाएंगे। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डी में आने वाले किसानों को हर सुविधा दी जाए। मण्डी में किसानों के आराम करने के लिए किसान रेस्ट हाउस में पानी, बिजली, शौचालय व अन्य सभी सुविधाएं दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जो भी धान की खरीद की जाती है उसका उठान साथ-साथ करवाया जाए ताकि मण्डी में भीड़ न हो।