सीएम योगी से पूर्व विधायक विक्रम संग मिले असोथर चेयरमैन, 15 करोड़ की विकास योजनाओं को मिली सहमति

फतेहपुर। नवसृजित नगर पंचायत असोथर के सर्वांगीण विकास को लेकर बड़ी पहल देखने को मिली है। नगर पंचायत चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर ने पूर्व विधायक विक्रम सिंह के साथ सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट कर नगर के लिए करीब 15 करोड़ रुपये की विकास कार्ययोजना प्रस्तुत की है।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत सौंपे गए प्रस्ताव में असोथर नगर पंचायत की आबादी लगभग 26 हजार और क्षेत्रफल करीब 24 वर्ग किलोमीटर बताते हुए आधारभूत सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया गया। चेयरमैन ने बताया कि नवगठित नगरीय निकाय होने के कारण नगर क्षेत्र में अभी कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। प्रस्तावित 1200 लाख रुपये की योजना में सीसी सड़क व नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पेयजल पाइपलाइन विस्तार, पार्क व हरित पट्टी विकास, बस स्टॉप और यात्री शेड निर्माण शामिल हैं।

इसके अलावा झील, तालाब व पोखरों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 200 लाख और अंत्येष्टि स्थल विकास हेतु 100 लाख रुपये की कार्ययोजना भी रखी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रस्ताव को सकारात्मक बताते हुए अधिकारियों को शीघ्र परीक्षण और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए, जिससे असोथर के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जगी है।

यह भी पढ़े : ग्रीनलैंड की चाहत में डोनाल्ड ट्रंप ने 8 देशों पर लगाया 10% टैरिफ, यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका की बढ़ाएगा मुश्किलें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें