
एशिया कप शुरू होने वाला है और इस बार 9 सितंबर से इसका आगाज़ टी20 फॉर्मेट में होगा। आठ टीमें दो ग्रुप में बंटी हैं—ग्रुप ए (भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई) और ग्रुप बी (अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग)। भारत मौजूदा चैंपियन है और अब तक सबसे ज्यादा बार (1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023) खिताब जीत चुका है।
लेकिन मैदान पर बल्ले और गेंद की टक्कर से इतर एशिया कप में कई बार खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी और विवाद भी देखने को मिले हैं। आइए जानते हैं ऐसे 4 बड़े विवाद जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी—
शोएब अख्तर बनाम हरभजन सिंह (2010)
भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी कर 267 रन बनाए। भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा था और 49वें ओवर में हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर की गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसी पर दोनों खिलाड़ियों में तीखी बहस हो गई। मामला इतना बिगड़ा कि अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा। दिलचस्प बात यह रही कि हरभजन ने आखिरी में विजयी छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
गौतम गंभीर बनाम कामरान अकमल (2010)
इसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और टकराव हुआ। पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल ने कैच की जोरदार अपील की जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया। इसके बाद विवाद और बढ़ा और गौतम गंभीर अकमल से भिड़ गए। दोनों आमने-सामने आ गए और स्थिति हाथापाई तक पहुंच सकती थी, लेकिन धोनी और अंपायरों ने मामला संभाला। उस मैच में गंभीर ने 83 रन बनाए और भारत ने जीत दर्ज की।
फरीद अहमद बनाम आसिफ अली (2022)
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच में बड़ा विवाद हुआ। फरीद अहमद ने आसिफ अली को आउट किया और जश्न मनाया, जिससे दोनों खिलाड़ियों में धक्का-मुक्की हो गई। आसिफ अली ने गुस्से में बल्ला उठाकर वार करने जैसा इशारा भी किया। बाद में आईसीसी ने दोनों पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया। मैच का रोमांचक अंत नसीम शाह के लगातार दो छक्कों से हुआ, लेकिन विवाद यहां नहीं थमा। फैंस के बीच मारपीट और तोड़फोड़ की खबरें भी सामने आईं।
नागिन डांस विवाद (2018–2022)
2018 निदास ट्रॉफी में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर नागिन डांस से जश्न मनाया था। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को यह रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे याद रखा। 2022 एशिया कप में जब श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया तो खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने ने नागिन डांस करके उसी अंदाज़ में पलटवार किया।