
नई दिल्ली : एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला बुधवार रात 8 बजे दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच खेला जाना था। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही बड़ा ड्रामा हो गया। पाकिस्तान टीम ने मैदान पर उतरने से इनकार कर मैच का बायकॉट कर दिया। इस फैसले का सीधा फायदा यूएई टीम को मिलेगा, जो बिना खेले ही सुपर-4 में पहुंच जाएगी।
क्यों भड़की पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। आरोप लगाया गया कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ भेदभाव किया और भारतीय खिलाड़ियों के पक्ष में फैसले दिए। हालांकि आईसीसी ने जांच में पाया कि रेफरी की कोई गलती नहीं थी और पीसीबी की मांग ठुकरा दी गई। इसके बाद नाराज़ होकर पाकिस्तान टीम होटल से स्टेडियम नहीं निकली।
टीम बस होटल के बाहर तैयार खड़ी रही और उसमें खिलाड़ियों के किट बैग भी रखे गए थे, लेकिन खिलाड़ी उसमें नहीं चढ़े। दूसरी ओर यूएई टीम समय पर स्टेडियम पहुंच चुकी थी।
यूएई को मिला बड़ा तोहफ़ा
पाकिस्तान के बायकॉट करने से यूएई को बिना खेले ही 2 अंक मिल जाएंगे। इससे यूएई की सुपर-4 में जगह पक्की हो जाएगी। मैच किसी नॉकआउट से कम नहीं था क्योंकि जीतने वाली टीम सुपर-4 में प्रवेश करती और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती। अब पाकिस्तान का एशिया कप सफर यहीं थम गया है।
आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ेगा
पीसीबी के इस फैसले से पाकिस्तान को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान को एशिया कप से अकेले 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 140 करोड़ रुपये) की कमाई होने की उम्मीद थी। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सालाना राजस्व वितरण में टेस्ट खेलने वाले पांच देशों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान) को 15-15 प्रतिशत हिस्सा मिलता है। लेकिन पाकिस्तान के बाहर होने से अब यह बड़ा नुकसान तय माना जा रहा है।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया ने ACC के साथ 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आठ साल का प्रसारण समझौता किया है (2024 से 2031 तक)। इसमें पुरुष, महिला और अंडर-19 एशिया कप के प्रसारण अधिकार शामिल हैं।
दोनों टीमों का सफर अब तक
- पाकिस्तान: टूर्नामेंट की शुरुआत ओमान को 93 रन से हराकर की, लेकिन इसके बाद भारत से करारी हार झेलनी पड़ी।
- यूएई: पहले मैच में भारत से 9 विकेट से हारी, लेकिन दूसरे मैच में ओमान को 42 रन से हराकर वापसी की।
पाकिस्तान के बाहर होने के बाद सुपर-4 में भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें होंगी। क्रिकेट फैंस अब यूएई की ऐतिहासिक एंट्री को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली
Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात