
नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है। स्क्वाड में कई नए और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि टीम में तेज़ गेंदबाज हसन अली को भी शामिल किया गया है।
क्यों कहा जाता है हसन अली को पनौती
हसन अली पाकिस्तान क्रिकेट के प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं, लेकिन 2021 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उनकी एक गलती आज भी फैंस को याद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में उन्होंने मैथ्यू वेड का एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया था। उस समय पाकिस्तान जीत की स्थिति में था, लेकिन कैच छूटते ही वेड ने लगातार तीन छक्के जड़कर मैच पलट दिया।
इस घटना के बाद हसन अली सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए और उन्हें “पनौती” कहकर पुकारा जाने लगा। यही कारण है कि आज भी जब भी उन्हें बड़े टूर्नामेंट में चुना जाता है, फैंस के बीच चर्चा छिड़ जाती है।
गेंदबाजी लाइन-अप फिर भी मजबूत
भले ही हसन अली को लेकर सवाल उठ रहे हों, लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट इस बार बेहद दमदार नज़र आ रही है।
शाहीन शाह अफरीदी – टीम के सबसे भरोसेमंद स्ट्राइक बॉलर।
हारिस रउफ – डेथ ओवर्स में खतरनाक स्पेल डालने वाले पेसर।
हसन अली – अनुभव और वैरिएशन के साथ वापसी की कोशिश करेंगे।
इन तीनों की तिकड़ी किसी भी टीम की बल्लेबाजी को हिला सकती है। वहीं अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज जैसे स्पिनर्स भी मिडिल ओवर्स में विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं।
पाकिस्तान की हालिया फॉर्म पर सवाल
पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी और कप्तानी को लेकर बदलावों ने टीम की लय बिगाड़ी है। ऐसे में एशिया कप पाकिस्तान के लिए अपनी छवि सुधारने का बड़ा मौका है।
पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड
सलमान अली आगा कप्तान, फखर जमां, हसन नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, खुशदिल शाह, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस विकेटकीपर, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, हसन अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम।