अश्विनी वैष्णव ने चलाया ‘मेड-इन-इंडिया’ लैपटॉप, शेयर कर दिखाई नई तकनीक की झलक

लखनऊ डेस्क: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे भारत में बने एक लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस लैपटॉप को पूरी तरह भारत में डिजाइन और तैयार किया गया है, और इसे VVDN Technologies नामक कंपनी ने विकसित किया है। वीडियो में अश्विनी वैष्णव और कंपनी के CEO, पुनीत अग्रवाल, यह बताते हुए नजर आते हैं कि लैपटॉप का हार्डवेयर, मदरबोर्ड, बॉडी, चेसिस और सॉफ़्टवेयर सब कुछ भारत में तैयार किया गया है और यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्मित है।

हालांकि वीडियो में लैपटॉप की पूरी जानकारी नहीं दी गई, लेकिन कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, VVDN Technologies विभिन्न कंपनियों को एंट्री-लेवल लैपटॉप सॉल्यूशंस प्रदान करती है। एक उदाहरण के तौर पर, कंपनी ने 14 इंच डिस्प्ले वाला एक लैपटॉप पेश किया है, जिसमें Intel Celeron प्रोसेसर, 256GB SATA SSD स्टोरेज और 8GB RAM दी गई है। यह लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कंपनी की वेबसाइट में यह भी उल्लेखित है कि VVDN Technologies अपने नाम से लैपटॉप नहीं बेचती है। इसके बजाय, यह व्हाइट लेबलिंग के तहत लैपटॉप बनाकर अन्य कंपनियों को सप्लाई करती है, जो इन्हें अपनी ब्रांडिंग के साथ मार्केट में बेचती हैं। पिछले कुछ समय में देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में सुधार हुआ है, और सरकार भी अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मैन्युफैक्चरर्स को बढ़ावा दे रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत