Ashvin on Rohit, Virat Retirement: Ashwin ने तोड़ी चुप्पी, Gautam Gambhir पर लगाए आरोप ?

Ashvin on Rohit, Virat Retirement: 7 मई 2025 को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, ज्यादा समय नहीं गुजरा और विराट कोहली के भी संन्यास लेने की ख़बरें सामने आने लगी, मीडिया रिपोर्ट्स में एक बात जमकर चल रही थी की विराट ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी BCCI को दे दी है पर बोर्ड ने उन्हें दोबारा सोचने के लिए कहा है। 12 मई 2025 आते ही विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी, कोहली द्वारा संन्यास का ऐलान करते ही फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गज तक दो धड़ों में बँट गए, कुछ विराट के इस फैसले का स्वागत करते नजर आये तो कुछ का कहना था कि कोहली अभी कम से कम 2 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे। जबसे गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बने है तबसे ही इंडियन टेस्ट टीम की परफॉर्मेंस कुछ खास अच्छी नहीं चल रही, कुछ लोगों ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी सवाल भी सवाल खड़े किये, पर एक बात साफ़ है की जबसे गौतम टीम इंडिया के कोच बने है वो इंडियन क्रिकेट से स्टार कल्चर ख़त्म कर देना चाहते है।

टीम इंडिया की कोचिंग की कमान संभालते है गौतम ने ये स्पष्ट कर दिया था का कि अब हम टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन का विकल्प खोज रहे है और देखते ही देखते अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच में संन्यास की घोषणा कर दी। अब सवाल ये उठता है कि क्या सच गंभीर की वजह से ही एक के बाद एक सीनियर खिलाडी संन्यास ले रहे है या फिर बात कोई और है। खैर अपने संन्यास तक पर भी कोई बयान न देने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है जिसके बाद गौतम गंभीर और BCCI दोनों पर ही निशानिया सवाल खड़े हो रहे है।

इंडियन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट कमेंटरी के लिए अपना यूट्यूब चैनल ऐश की बात शुरू किया था, हालाँकि जब से आईपीएल शुरू हुआ है तबसे अश्विन लीग में बिजी है और उन्होंने कोई वीडियो अपलोड नहीं किया था, पर विराट और रोहित के रिटायरमेंट की खबर सुनते ही अश्विन खुद को वीडियो अपलोड करने से रोक नहीं पाए और गौतम गंभीर को लेकर बड़ी बात कह दी।

स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार से बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि मैंने पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली के संन्यास की खबर सुनी, 2 दिन से मैं सुन रहा था की विराट संन्यास लेने वाले है, इस बीच मेरी उनसे बात भी हुई, अश्विन ने कहा मैं आपस हुई बातों को सबके सामने नहीं रखूँगा पर इतना जरूर कहना चाहुंगा कि ये गौतम गौतम गंभीर युग की शुरुआत हो चुकी है। रविचंद्रन अश्विन के इस बयान के बाद हर तरफ बस यही चर्चा है क्या सच में रोहित, विराट और अश्विन के संन्यास में गौतम गंभीर का हाथ तो नहीं है।

उन्होंने आगे कहा ये जो टीम गौतम के पास है वो एक नई और बदली हुई टीम है जिसमें हो सकता है बुमराह सबसे सीनियर प्लेयर होंगे शायद वो कप्तानी के दावेदार भी है पर कुछ चीजे उनकी फिजिकल कैपेसिटी पर भी निर्भर करती है। उन्होंने रोहित की कप्तानी और टेस्ट क्रिकेट परफॉर्मेंस पर भी बात की उन्होंने कहा शायद रोहित की किस्मत थोड़ी ख़राब रही वरना वो 100 टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों में से होते। रोहित का डेब्यू बहुत पहले होने वाला था पर उनकी चोट के कारण उन्हें मौका नहीं मिला, और जब मौका मिला तो कप्तानी का बोझ भी उनके कन्धों पर था।

विराट को लेकर बात करते हुए अश्विन ने कहा की सबको एकदिन संन्यास लेना ही पड़ता है, सचिन तेण्डुलकर को भी लेना पड़ा, पर विराट कोहली की फॉर्म और फिटनेस जिस तरीके की है वो अभी 2-3 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे।

Also Read : https://bhaskardigital.com/good-news-ipl-2025-matches-will-start-again-from-may-17-17-matches-will-be-played-in-these-6-cities-see-full-schedule-here/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?