WBBL 2025 में एश्ले गार्डनर का धमाका! 5 विकेट लेकर बनाया नया रिकॉर्ड

महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2025 के तीसरे मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से नया इतिहास रच दिया। गार्डनर ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए और सिडनी सिक्सर्स के लिए WBBL इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े अपने नाम कर लिए।

गार्डनर की घातक गेंदबाजी ने पलट दिया मैच

शुरुआत से ही एश्ले गार्डनर ने बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की। पारी के आठवें ओवर में उन्होंने पर्थ की कप्तान सोफी डिवाइन (3) को आउट कर पहला झटका दिया। इसके अगले ही गेंद पर पेज स्कोलफील्ड (0) को पवेलियन भेजकर मैच का पासा पलट दिया। इसके बाद उन्होंने क्लो एन्सवर्थ (0), अलाना किंग (5) और लिली मिल्स (13) को आउट कर अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया।

गार्डनर की घातक गेंदबाजी की बदौलत पर्थ स्कॉर्चर्स की पूरी टीम मात्र 109 रन पर सिमट गई। इस प्रदर्शन से उन्होंने एलिस पेरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया और सिडनी सिक्सर्स की ओर से WBBL इतिहास का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज किया।

सिडनी सिक्सर्स के लिए WBBL में बेस्ट बॉलिंग फिगर

  • एश्ले गार्डनर – 5/15 बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स (2025)
  • एलिस पेरी – 5/22 बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स (2023)
  • सारा एले – 4/8 बनाम होबार्ट हरिकेंस (2016)
  • डेन वैन नीकर्क – 4/13 बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स (2018)

सिडनी सिक्सर्स की आसान जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 19.3 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से मिकाइला हिंकली (31), बेथ मूनी (20) और फ्रेया कैम्प (16) ही कुछ रन जोड़ सकीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की जोड़ी एलिस पेरी (47 रन, 37 गेंद) और सोफिया डंकली (61 रन, 40 गेंद) ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मात्र 12.5 ओवर में 10 विकेट से जीत दिला दी।

अब सिडनी सिक्सर्स का अगला मुकाबला 13 नवंबर को होबार्ट हरिकेंस से होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें