
बांदा : मेडिकल कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में आशा कार्यकर्ताओं के गुणगान की झड़ी लगी रही। सम्मेलन में जिले के सभी ब्लॉकों में तैनात आशा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग और समुदाय के बीच की कड़ी हैं। वे सामाजिक दायित्वों से जुड़कर अपना कार्य कर रही हैं।
नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में सोमवार को जिला स्तरीय आशा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान समुदाय में आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों का महत्व बताया गया। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्र करती हैं और आवश्यकतानुसार उन्हें चिकित्सा से अवगत कराती हैं। आशाओं को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का काफी अनुभव है और वे अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रही हैं।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहीं जिलाधिकारी जे. रीभा ने कहा कि आशा कार्यकर्ता दो महत्वपूर्ण कार्य पूरी निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि आशा गर्भवती महिलाओं की चार एएनसी की जांच रजिस्टर बनाकर अवश्य कराएं। जन्म से दो वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कराने पर भी जोर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह ने कहा कि आशा कार्यकर्ता हेल्थ इंडिकेटर को अपने महत्वपूर्ण कार्यों से बेहतर बना रही हैं। बाल एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने और परिवार नियोजन के कार्यों में भी उन्होंने सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ता बेहतर कार्य करें, ताकि उन्हें पुरस्कार दिया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.के. कौशल सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
बेहतर कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता हुईं सम्मानित
सम्मेलन के दौरान बेहतर कार्य करने वाली प्रत्येक ब्लॉक की आशाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। नरैनी से संपत को प्रथम, कृष्णा वर्मा को द्वितीय और आशा देवी को तृतीय स्थान मिला। तिंदवारी से आशा यादव को प्रथम, विमला देवी को द्वितीय और अमरावती को तृतीय पुरस्कार मिला। कमासिन से आशा देवी प्रथम, बिंदा देवी द्वितीय और कमलेश तृतीय रहीं। इसके अलावा जिलाधिकारी और जलशक्ति राज्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल