असदुद्दीन ओवैसी का बयान: हिजाब पहनी महिला भी बन सकती हैं भारत की प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब हिजाब पहनी महिला देश की प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे सपने देखने से हमें कोई रोक नहीं सकता। ओवैसी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद और महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।

ओवैसी ने क्या कहा?

महाराष्ट्र में सोलापुर की एक जनसभा में ओवैसी से जब उनके बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
“क्या यह कहना अपराध है कि मैं एक हिजाब पहनी महिला को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता हूं? क्या हम सपना नहीं देख सकते, क्या हम अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकते? क्या भारत का संविधान हमें ऐसा सपना देखने से रोकता है? अगर किसी को इससे आपत्ति है, तो वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि भारत का संविधान पाकिस्तान की तुलना में बेहतर है और यहां किसी को भी प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिल सकता है।

महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों पर ओवैसी का बयान

ओवैसी ने महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर कहा,
“हमने इस बार 125 सीटें जीती हैं। एक महीने पहले हमने लगभग 75 सीटें जीती थीं। जब आप जनता का दिल जीतते हैं, तभी आपकी जीत सुनिश्चित होती है। यदि आप जीत नहीं पाते, तो यह स्पष्ट है कि संबंधित पार्टी की तरफ से कुछ कमियां हो सकती हैं। हम सालों से जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।”

घुसपैठियों और अन्य मुद्दों पर ओवैसी की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बयान पर उन्होंने कहा कि, “बीजेपी पिछले 11 वर्षों से सत्ता में है, लेकिन भारत-बांग्लादेश सीमा पर फेंसिंग नहीं कर पा रही। बांग्लादेश में अस्थिरता हमारे लिए ठीक नहीं है।”

चीन में निवेश और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर उन्होंने कहा कि भारत में निवेश लाने के प्रयास किए जा रहे हैं और यह सवाल कि इन सबका जवाब कौन देगा, खुला है।

आगामी चुनावों की संभावनाओं पर ओवैसी

पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं से विचार-विमर्श के बाद सही समय पर निर्णय लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें