गर्मी बढ़ते ही सैलानियों ने हिमाचल का किया रुख, पर्यटन स्थलों पर बढ़ी भीड़

जैसे-जैसे मैदानी राज्यों में गर्मी बढ़ी है, सैलानी हिमाचल प्रदेश का रुख करने लगे हैं। समर टूरिस्ट सीजन की शुरुआत 15 अप्रैल से होने के बावजूद, एक सप्ताह पहले ही प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। शिमला, मनाली, चायल और कसौली में सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है।

सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, समर सीजन से पहले ही होटलों में एडवांस बुकिंग 40% तक हो गई है। शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, धर्मशाला और खज्जियार में सबसे अधिक होटल बुक हो रहे हैं। शिमला के नारकंडा और मनाली के नॉर्थ पोर्टल पर बर्फ सैलानियों को आकर्षित कर रही है। वीकेंड पर शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर सैलानियों का जमावड़ा देखा गया।

ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने बताया कि इस साल समर टूरिस्ट सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है, क्योंकि मैदानी राज्यों में गर्मी बढ़ने के बाद बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं।

इसके अलावा, शिमला और कालका के बीच चलने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है। आगामी 15 मई तक इन ट्रेनों में वेटिंग चल रही है, जिससे यह साफ है कि सैलानी रेल मार्ग का इस्तेमाल कर शिमला का रुख कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर