
गुरसहायगंज कन्नौज : गुरसहायगंज कन्नौज कस्बा के मोहल्ला किदवई नगर में एक महिला अपने घर में गिरकर घायल हो गई इसके बाद एंबुलेंस के सकरी गली में न पहुंचने की समस्या को देखते हुए पति ने उसे रिक्शा ठेली पर लाद कर निजी नर्सिंग होम पहुंचा जहां उसका उपचार किया गया।
कस्बा के मोहल्ला किदवई नगर निवासी मकबूल रिक्शावाली ठेली चलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार की दोपहर पत्नी सरवरी बेगम घर में गिरकर घायल हो गई। सूचना पाकर मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए और एंबुलेंस के द्वारा उसे नर्सिंग होम भेजने की बात करने लगे। लेकिन मोहल्ले की गलियां सकरी होने के कारण वहां एम्बुलेंस ना पहुंच पाने के कारण मोहल्ले वालों ने घायल को रिक्शा ठेली पर लाद कर निजी नर्सिंग होम पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। मोहल्ले वालों ने बताया कि मोहल्ले की गलियां सकरी होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है जिससे बीमार लोगों को अस्पताल या नर्सिंग होम पहुंचाने में काफी दिक्कत होती है। करीब 4 महीना पहले एक महिला बीमार हो गई और एंबुलेंस से उसे तत्काल अस्पताल नहीं पहुंचा जा सका था जिससे उसकी मौत हो गई थी। मंगलवार को भी घायल महिला को नर्सिंग होम पहुंचाने में रिक्शा ठेली का सहारा लेना पड़ा।