– जिला अस्पताल में अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीज
मैनपुरी। मौसम में हुए बदलाव के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। ओपीडी में डॉक्टर्स के सामने मरीजों का उपचार करने की समस्या नजर आई। मौसम जनित बीमारियों से जुड़े मरीज अपना नंबर आने के लिए परेशान नजर आए। भीड़ इस कदर थी कि पंजीकरण काउंटर के साथ-साथ ओपीडी के बाहर लाइन लगी थी। वहीं दवा काउंटरों के बाहर भी भीड़ थी। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को अस्पताल खुला तो पूरे अस्पताल में मरीजों का मेला सा दिखा। 700 से अधिक मरीजों ने विभिन्न बीमारियों का उपचार लिया। इमरजेंसी में भी यही हाल था।
जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही दवा काउंटर है। यहां महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे से अस्पताल खुला तो इन काउंटरों पर पंजीकरण कराने वालों की भीड़ जमा हो गई। यहां से सीधे ओपीडी पहुंच रहे मरीज लाइनों में लग गए। दोपहर 2 बजे तक ओपीडी चली तो इस दौरान चिकित्सकों ने 799 मरीज देख लिए थे। 429 महिला मरीजों ने और 370 पुरुष मरीजों ने उपचार लिया। ओपीडी में चिकित्सक डा. जेजेराम, डा. दीपिका बाजपेई, डा. आरके सिंह, डा. गौरव पारिख, डा. आर सिंह, डा. अशोक कुमार ने मरीजों को देखने के लिए मोर्चा संभाला।