केदारनाथ के कपाट खुलते ही उमड़ा श्रद्धा का जन सैलाब, पहले दिन पहुंचे 30 हज़ार से ज्यादा भक्त

देहरादून : उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा 2025 ने पहले ही दिन ऐतिहासिक शुरुआत की है। श्रद्धालुओं में ऐसा उत्साह देखने को मिल रहा है, जो इस यात्रा को अब तक की सबसे बड़ी यात्राओं में शुमार कर सकता है। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही 30,154 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, जिससे क्षेत्र ‘बम-बम भोले’ और ‘जय बाबा केदार’ के जयकारों से गूंज उठा।

इसके साथ ही 30 अप्रैल को खोले गए यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में क्रमशः 29,534 और 17,362 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केवल दो दिनों में इन तीन धामों में कुल 77,050 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

बदरीनाथ धाम की बारी 4 मई को
अब सभी की निगाहें 4 मई को खुलने जा रहे बदरीनाथ धाम के कपाट पर टिकी हैं। जैसे ही बदरीनाथ में श्रद्धालु पहुंचना शुरू करेंगे, चारधाम यात्रा में भीड़ का नया रिकॉर्ड बनने की पूरी संभावना है।

सरकार के सामने बड़ी चुनौती: भीड़ और ट्रैफिक मैनेजमेंट
भक्तों की इस अभूतपूर्व भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती भीड़ और ट्रैफिक को सुव्यवस्थित रूप से संभालने की है। हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून में होटल और धर्मशालाएं लगभग फुल हो चुकी हैं। यह हालात संकेत देते हैं कि सरकार के तमाम प्रबंधनों की असली परीक्षा अब शुरू हो रही है।

कश्मीर से डायवर्जन का असर?
विशेषज्ञों के अनुसार, हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों के चलते कई पर्यटक अपना रुख उत्तराखंड और हिमाचल की ओर मोड़ रहे हैं। इसका असर न केवल चारधाम यात्रा पर पड़ रहा है, बल्कि उत्तराखंड के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी भीड़ बढ़ रही है।

स्कूल की छुट्टियां और गर्मी का असर भी पड़ेगा
मई-जून में स्कूलों की छुट्टियां और मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी के कारण चारधाम यात्रा और हिल स्टेशनों पर भी भीड़ और अधिक बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में प्रदेश सरकार के लिए चुनौती और भी बड़ी हो जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें