अपना शहर चुनें

प्रयागराज में कुंभ खत्म होते ही व्यापारियों ने पुनः अतिक्रमण करना किया शुरू: लग रहा जाम

  • नाली के बाहर दुकान लगाकर कर रहे अतिक्रमण लग रहा जाम

कोरांव, प्रयागराज। तीर्थराज प्रयागराज मे सम्पन्न कुंभ के पहले प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव नितेंद्र कुमार शुक्ला अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ हर दुकानदारों के पास जाकर नाली के अंदर दुकान लगाने की अपील की थी दुकान नाली के अंदर लगाये जो ब्यापारी बार – बार कहने के बावजूद दुकान के अंदर दुकान नही लगाये ऊन दुकानदारों कों पुलिस द्वारा नोटिस भी दिया गया था। इसके बाद ब्यापारी कुंभ समाप्ति तक ज्यादातर ब्यापारी दुकान नाली के अंदर आसपास तक लगाते रहे।

जैसे ही महाकुम्भ खत्म हुआ पुनः सें नाली के बाहर 05 सें 10 फिट तक दुकान बढाकर लगाने लगे जिससे जो बाजार मे खरीददारी करने आने जाने वाले लोग अपना वाहन भी नही खड़ा कर पाते मजबूरी मे सड़क पर खड़ा करना होता है। जिससे आयेदिन कस्बा कोराव मे जाम की स्थिति बना रहता है।

यदि ब्यापारी नाली के अंदर दुकान कों लगाये तो कस्बा कोरांव मे जाम की स्थिति जल्दी न बने आवागवन सुचारु रूप सें बना रहे साथ ही नगर पंचायत द्वारा भी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो पर कार्रवाही जुर्माना करना चाहिए जिससे नीरकुश न बने साथ ही ई रेक्सा, ढेलिया, व मांडा रोड स्टेट बैंक के आसपास, लेडियारी रोड मोती नगर, ड्रमंडगंज रोड गोपाल विद्यालय के आसपास, कोहडार रोड ब्लाक के पहले काफी संख्या मे डग्गामार वाहन सड़क पर वाहन खड़ा करके सवारी बैठाते है जिससे जाम व दुर्घटना की स्थिति बना रहता है।

जबकि सूबे के मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश था की डग्गामार वाहन पर कड़ी कार्रवाही करे जिससे आम जन मानस कों सहुलियत मिले लेकीन यह अभियान कुछ दिनों तक चला अब कोई असर नही दिख रहा जाम कों लेकीन नगर अध्यक्ष द्वारा मीटिंग भी बुलाकर बातचीत किया गया साथ जब भी थाना कोरांव मे मीटिंग होता है जाम का मुद्दा जरूर उठता है इसके बावजूद आज तक कोई स्थाई समाधान नही हो सका स्थानीय क्षेत्र वाशियो ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकृस्ट कराते हुये अतिक्रमण हटाने की माँग की है।

खबरें और भी हैं...

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर