चुनाव के नजदीक लाखों गबन का गूंजा शोर : बरंडा में फूटा भ्रष्टाचारी बम, जांच की आड़ में टूट रहा दम


 
– सप्ताह भर पहले उछले मामले पर गठित टीम का धरातलीय जांच से किनारा बरकरार
– कागजी विकास ने पकड़ी रफ्तार, व्यवस्थाएं सुधारने की जद्दोजहद तेज
– सीडीओ के निर्देश को हवा में उड़ाते डीपीआरओ की मीडिया संवाद से दूरी
– पारदर्शिता पर सुलगे सवाल, ग्रामीणों में पनप रहा रोष

भास्कर ब्यूरो

बिल्हौर, कानपुर। बिल्हौर विकास क्षेत्र के बरंडा गांव में सप्ताह भर पहले उठा भ्रष्टाचार का मामला सरकारी मशीनरी की अनदेखी के चलते उदासीनता के दलदल में धंसता चला जा रहा है। यहां ग्रामीणों ने सैकड़ों पन्नों की आरटीआई के जरिए सफेदपोश प्रधान राजेश पाल पर भ्रष्टाचार के सियाह दाग लगाए थे। सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने के बाद गठित टीम की जांच ठंडे बस्ते में हैं। इससे ग्रामीणों के रोष को हवा मिल रही है।

 
गांव के नरेंद्र कुमार, अंकुश कटियार, रामानुज, शिवांशू आदि ने सीडीओ को दिए पत्र में बताया कि गांव में दर्जनों हैंडपंप रिबोर, तालाबों व नाले–नालियों की सफाई, वृक्षारोपण, स्कूल की मरम्मत, सड़क–नाली समेत मंदिर निर्माण आदि को महज कागज पर पूरा कर रुपया निकाल लिया गया। उन्होंने गत 13 अक्टूबर की आरटीआई के हवाले पेश कर लाखों रुपयों के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तो सीडीओ ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की। ग्रामीणों के मुताबिक टीम के मुख्य कमानदार डीपीआरओ मनोज पटेल ने अब तक जांच के नाम पर धरातल पर पांव रखने से दूरी बना रखी है। बंद जुबान में ग्रामीण इसे आरोपियों को मौन संरक्षण ठहरा रहे हैं। इस बीच कागजी विकास धरातल पर असर करता दिख रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष पनपता नजर आ रहा है। वहीं, मामले पर प्रधान के गांव बरंडापुरवा में खासा विरोध नहीं है। यहां व्यवस्थाएं भी लगभग दुरुस्त है। हालांकि निजी नालों का पानी खेतों की बर्बादी का सबब बन रहा है। इसकी एक महिला द्वारा सामने से की गई शिकायत पर प्रधान चुप्पी साधे नजर आए। बाद में शीघ्र रास्ता तलाशने का आश्वासन दिया गया। लाखों के भ्रष्टाचार को लेकर सरकारी मशीनरी का उदासीन रवैया गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि आरोप निराधार है, इस्टीमेट राशि और प्राप्त धनराशि के बीच भ्रम पैदा कर गुमराह किया जा रहा है, जांच में साक्ष्यों के आधार पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

 
––––
जल्द दूसरा बम फोड़ने को तैयारी
बरंडा में अभी लाखों के भ्रष्टाचार का मसला हल नहीं हुआ है कि दूसरा बम फोड़ने का इशारा दिया गया। एक ग्रामीण ने बताया कि शीघ्र ही एक और खेल उजागर कर प्रधान की हकीकत सामने लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें