
आरएस पुरा : अरुण कुमार जराल ने सोमवार को उप जिला कृषि अधिकारी आरएस पुरा के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तरफ से उप जिला कृषि अधिकारी आरएस पुरा के रूप में कार्यभार संभालने पर अरुण कुमार जराल का स्वागत किया।
उप जिला कृषि अधिकारी आरएस पुरा के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अरुण कुमार जराल ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की सरकार की सभी योजनाओं को क्षेत्र के किसानों तक पहुंचाया जाए तथा कृषि विभाग की सभी सुविधाओं को हर एक किसान तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की जैविक खेती को भी लगातार बढ़ावा दिया जाए और किसानों को इसके प्रति जागरूक किया जाये।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी जिम्मेदारी रहेगी कि किसानों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। बताते चलें कि कृषि अधिकारी अरुण कुमार जराल एक अनुभवी कृषि अधिकारी हैं और अलग-अलग पदों पर रहकर उन्होंने कृषि को बढ़ावा देने में अपना भरपूर योगदान दिया है और अब उन्हें उप जिला कृषि अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी मिली है और उम्मीद है कि आगे भी वह किसानों की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे।