14 मई को भगवान परशुराम जी के जीवन पर कलाकार करेंगे मंचन

भास्कर समाचार सेवा

सिकन्दरबाद । भगवान परशुराम का जन्म उत्सव 3 मई को नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया था। इसी के चलते 14 मई को ब्राम्हण सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान परशुराम जी के जीवन पर आधारित परिचय का मंचन बाहर से आय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। रविवार को भगवान परशुराम सेवा मंडल के चेयरमैन के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम के जीवन का नाटक मंचन 14 मई को प्रेम गार्डन में साय 5:00 से रात्रि 9:00 बजे तक मुरादाबाद की कार्तिकेय संस्था के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।नाटक मंचन से पहले नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिससे समाज के लोगों को भगवान परशुराम के जीवन परिचय से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर अमन शर्मा आयुष , प्रिंस कुमार शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, गगन शर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi