भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा विशेष आमंत्रण पर राजभवन लखनऊ में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उनके द्वारा हाथ से बनाए गए हस्त निर्मित कलाकृतियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा बेटियों बच्चियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सीसीएसयू के इनक्यूबेशन सेल, स्टार्टअप इंडिया के तहत विशेष रुप से बेटियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण तथा अन्य सुविधाओं, संसाधनों पर प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रोफेसर संगीता शुक्ला के दिशा निर्देशन में डॉ. अलका तिवारी (समन्वयक ललित कला विभाग, एसोसिएट प्रोफेसर एनएएस कॉलेज) द्वारा राजभवन लखनऊ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा इनक्यूबेशन सेंटर के अंतर्गत दिए जा रहे रोजगार प्रशिक्षण तथा अन्य संसाधनों एवं सुविधाओं की आख्या प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर 17 देशों के सम्मानित राजदूतों के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बेटियों के द्वारा बेकार की वस्तुओं से बनाई गई कलात्मक वस्तुओं की प्रशंसा की। बेटियों के हुनर को प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित किया गया, जिसमें उन्होंने हाथ से पेंट की गई चादर, कुशन कवर, पिलो कवर, कुर्ती, पेपर मेसी आइटम जिसमें रद्दी कागज की लुगदी, मुल्तानी, मिट्टी से बनाए गए प्लेट, गमला, डलिया, पेन स्टैंड, गणेश जी, वॉल हैंगिंग, खिलौने, पशु पक्षी, बास्केट ट्रे, ग्लास आदि घरेलू तथा सजावटी उपयोगी वस्तुओं को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर डॉ. अलका तिवारी ने इन वस्तुओं को बनाने की तकनीक के विषय में विस्तार से बताया। आईएनपीजी कॉलेज की डॉ. स्वर्ण ने भी सक्रिय प्रतिभाग किया। छात्रा इशिका द्वारा बनाए गए बास्केट भी प्रदर्शित की गई।