
New Delhi : अरशद वारसी उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में बिना किसी गॉडफादर के कदम रखा और अपनी मेहनत, सादगी और शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। कभी कॉमेडी से लोगों को हंसी के समुंदर में डुबो देने वाले अरशद, तो कभी गंभीर किरदारों में दर्शकों की सांसें रोक देने वाले अरशद। यही उनकी असली पहचान बन चुकी है। हाल ही में अक्षय कुमार के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी न उतरी हो, मगर अरशद की परफॉर्मेंस फिर भी दर्शकों की वाहवाही लूट ले गई।
अरशद दिए एक इंटरव्यू में कहा, “कॉमेडी करने वालों की सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि लोग उन्हें हंसने तक सीमित मान लेते हैं। जब वही अभिनेता गंभीर किरदार निभाता है तो दर्शकों को उसे स्वीकारने में समय लगता है। कई कलाकार इसी दीवार से वापस लौट जाते हैं। मेरी किस्मत अच्छी रही कि मैं इस दीवार को तोड़ पाया। फिल्म ‘शहर’ के बाद मुझे खुद पर ज्यादा भरोसा हुआ।”
अब हिट-फ्लॉप का दबाव नहीं करीब 27 साल से फिल्मी दुनिया में सक्रिय अरशद सफलता और विफलताओं के खेल को बारीकी से समझ चुके हैं। वे कहते हैं, “आप कितनी ही मेहनत क्यों न कर लो, अगर फिल्म नहीं चली तो किसी को फर्क नहीं पड़ता। वहीं अगर फिल्म चल गई, चाहे एक्टिंग औसत ही क्यों न हो, सब आपको सर पर बिठा लेते हैं। अब मेरे लिए हिट या फ्लॉप मायने नहीं रखती। इंडस्ट्री जानती है कि मैं यहां रहने आया हूं। आज नहीं तो कल एक बड़ी हिट मैं दे ही दूंगा।”
थ्रिलर के रोमांच में ढला नया अवतार इन दिनों अरशद अपनी नई फिल्म ‘भागवत चैप्टर 1’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके साथ जितेंद्र मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। कहानी एक ऐसे अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराध करने के बाद कोई सुराग ही नहीं छोड़ता। इस दिलचस्प बिल्लू-चूहे के खेल पर अरशद कहते हैं, “थ्रिलर फिल्मों का रोमांच ही अलग होता है। इस स्क्रिप्ट ने मुझे खींच लिया। मेरा किरदार उस शातिर अपराधी को पकड़ने के पीछे पड़ा है, जिसे पकड़ना मानो असंभव हो। यही चुनौती फिल्म की ताकत है।”
आने वाली फिल्मों की कतार कास्टिंग को आधी जीत मानने वाले अरशद के पास आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वे जल्द ही ‘हक’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ और अक्षय कुमार स्टारर बड़ी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ भी उनके खाते में जुड़ी हुई है। अरशद वारसी का विश्वास साफ है। दर्शकों का प्यार ही उनका असली पुरस्कार है और इससे बड़ा कोई जॉली एलएलबी उनके लिए हो ही नहीं सकता।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार















