- क्षेत्रीय बाशिन्दों में परिक्रमा में लगाया जाम।
- पुलिस के समझाने बुझाने पर आक्रोशित लोगों ने खोला जाम।
मथुरा(वृंदावन) पानीगांव खादर की पशुचर भूमि को कब्जामुक्त कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को एक बार फिर क्षेत्रवासी विरोध मुखर करते नजर आये। सैकड़ो क्षेत्रीय वाशिन्दों ने परिक्रमा मार्ग में जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने बुझाने पर आक्रोशित लोगों ने जाम खोल दिया। ज्ञात रहे कि पानीगांव खादर की करीब सात हेक्टेयर जमीन नगरनिगम के खातों में पशुचर भूमि में दर्ज है। बुधवार को राजस्व की टीम ने बुलडोजर लेकर भूमि को कब्जामुक्त कराने का प्रयास किया था।लेकिन लोगो के भारी विरोध के चलते अभियान अग्रिम कार्यवाही की चेतावनी देकर रोकना पड़ा। लेकिन लोगो का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है। गुरुवार को बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ क्षेत्रवासी परिक्रमा मार्ग पर एकत्रित हो गये और जाम लगा दिया। इसी बीच जाम लगने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगो को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि प्रशासन न्यायोचित कार्यवाही करें।नही तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।