छांगुर के करीबी की गिरफ्तारी से हड़कंप: धर्मांतरण के खेल में बलरामपुर कोर्ट के बाबू की बड़ी भूमिका उजागर…लखनऊ-पुणे में बेशुमार संपत्ति का खुलासा

लखनऊ : हिंदू युवक-युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन से जुड़े सहयोगियों की गिरफ्तारी में यूपी ATS लगी हुई है. इस क्रम में एटीएस ने लखनऊ के चिनहट इलाके से राजेश उपाध्याय की गिरफ्तारी की है. एटीएस की छानबीन में सामने आया है कि बलरामपुर कोर्ट में बाबू राजेश छांगुर के कहने पर लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था. एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया. एटीएस उसकी सम्पत्ति के बारे में छानबीन कर रही है.

बलरामपुर के रहने वाले छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद से ही एटीएस तथा एसटीएफ की निगाहें उसके सहयोगियों पर लगी हुई हैं. जांच-पड़ताल में जो भी नाम प्रकाश में आ रहे हैं, एक के बाद एक उनकी गिरफ्तारियां की जा रही हैं. शनिवार को एटीएस ने लखनऊ के चिनहट इलाके से छांगुर के खास सहयोगी राजेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया. जांच-पड़ताल में आया है कि राजेश उपाध्याय, जो कि बलरामपुर कोर्ट में बाबू के पद पर तैनात था, छांगुर के कहने पर लोगों पर फर्जी मुकदमा करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था. राजेश ने छांगुर के कहने पर विरोधियों को परेशान करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर मुकदमे लिखवाए. उसके खाते से अवैध लेनदेन भी प्रकाश में आया है, जिनकी जांच चल रही है.

एटीएस को जानकारी मिली है कि राजेश उपाध्याय और उसकी पत्नी संगीता के नाम पूणे में 16 करोड़ रुपये की जमीन है, जिसकी जांच की जा रही है. राजेश और संगीता के नाम लखनऊ व बलरामपुर में कई जमीनें हैं. लखनऊ के चिनहट इलाके में राजेश उपाध्याय की आलीशान कोठी है, जिसमें उसकी पत्नी रहती थी. वहीं राजेश बलरामपुर में किराये के मकान में रहता था. इनकी कई जगह अवैध प्रापर्टियों की जानकारी भी एटीएस को लगी है, जिनकी जांच-पड़ताल की जा रही है.

5 जुलाई को एटीएस ने छांगुर बाबा और उसके सहयोगी नीतिू उर्फ नसरीन को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था. उसके पहले 10 अप्रैल को छांगुर के बेटे महबूब व नसरीन के पति नवीन रोहरा को गिरफ्तार किया गया था. 19 जुलाई को ही छांगुर बाबा के करीबी माने जा रहे बलरामपुर के निवसी सबरोज और शहाबुद्दीन को बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया था. अब तक इस केस में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एटीएस और एसटीएफ छांगुर बाबा गिरोह की जड़ों को खोखला करने में जुटी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन