काशीपुर। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा मेयर पद का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर युवा नेता अर्पित मेहरोत्रा ने अपना आवेदन पत्र महानगर अध्यक्ष को सौंप कर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी से मेयर पद का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। मेहरोत्रा पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री स्व. मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र हैं।
उन्होंने महानगर अध्यक्ष मुसर्रफ हुसैन को अपना आवेदन पत्र सौंपकर कहा कि उनके पिता का जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित रहा है। वह नगर पालिका के एक बार चैयरमैन रहे तथा स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी की सरकार में दर्जा राज्यमंत्री के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि काशीपुर महापौर हेतु सामान्य सीट होने पर उन्हें कांग्रेस का पद प्रत्याशी बनाया जाए। यदि कांग्रेस ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर मेयर पद का प्रत्याशी बनाया तो निश्चित तौर पर पार्टी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस के सक्रिय सदस्य के रूप में संगठन से जुड़े कार्यक्रमों में निरंतर भागीदारी करते हुए सामजिक कार्यों में अपनी गतिशीलता बनाए रखी है।