सेना की नक्सलियों से मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, 3 जवान घायल

छत्तीसगढ़ : बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर रविवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 3 जवान घायल हुए हैं। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

पी सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच नेशनल पार्क इलाके में सुबह से मुठभेड़ चल रही है। इलाके में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ तथा बस्तर फाइटर्स के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे।

रविवार सुबह नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जहां सुरक्षा बलों के पहुंचते ही नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को ऑटोमेटिक हथियार समेत कई हथियार बरामद करने की खबर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई