
Army Chief on Operation Sindoor : भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना के ठीक अगले दिन ही शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई और ऑपरेशन सिंदूर की प्लानिंग हुई।
असल IIT मद्रास में एक कार्यक्रम में पहुंचे आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई घटना ने देश को हिला दिया था। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बस अब बहुत हो चुका। सेना प्रमुखों ने मिलकर कुछ बड़ा करने का निर्णय लिया और सरकार ने पूरी खुली छूट दे दी। जनरल द्विवेदी ने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि युद्ध में नैरेटिव मैनेजमेंट महत्वपूर्ण होता है।
उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “ये पहला मौका था जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि बस, अब बहुत हो चुका। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ये तीनों सेनाओं के प्रमुख इस बात पर सहमत हुए कि कुछ बड़ा किया जाना चाहिए और हमें पूरी खुली छूट दे दी गई।”
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह लड़ाई पारंपरिक युद्ध नहीं थी बल्कि ग्रे जोन में खेली गई शतरंज थी। दुश्मन के अगले कदम का अंदाजा लगाना मुश्किल था और हमारे कदम भी उतने ही चौंकाने वाले। कई जगह उन्हें चेकमेट किया गया तो कई मौके पर अपने सैनिकों को खतरे में डालकर भी दुश्मन का सफाया किया गया। यही युद्ध की हकीकत है। जहां रणनीति और साहस दोनों की परीक्षा होती है।
उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “ये पहला मौका था जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि बस, अब बहुत हो चुका। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ये तीनों सेनाओं के प्रमुख इस बात पर सहमत हुए कि कुछ बड़ा किया जाना चाहिए और हमें पूरी खुली छूट दे दी गई।”